स्थानीय विधायक व प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जन्मभूमि पीटसेंड में प्रदेश सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम से एक आवासीय विद्यालय बनाने जा रही है। जिसकी लागातर चार करोड़ 30 लाख आंकी गई है। डॉ धन सिंह ने कहा कि इस आवासीय विद्यालय में 100 गरीब तबके की बच्चे अपना पठन पाठन कर सकेंगे। उन्होंने कहा इसके लिए भूमि का चयन भी किया जा चुका है और आवासीय विद्यालय का काम जल्द शुरू करा दिया जाएगा उन्होंने कहा कि इस आवासीय विद्यालय के बन जाने से आसपास के क्षेत्रों के गरीब और निर्धन बच्चे इस आवासीय विद्यालय में पढ़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मकसद है की हर बच्चे को शिक्षित किया जाए। जिसके मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा इन्हीं प्रयासों का परिणाम है वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के पैतृक गांव में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम से आवासीय विद्यालय का निर्माण करवाया जा रहा है।