मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के अंन्तर्गत राज्य के 08 वर्ष से 14 वर्ष तक के उदीयमान खिलाडियों को प्रति जनपद 150-150 बालक – बालिकाओं को 1500.00₹ प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जानी है , जिसके सम्बन्ध में जनपद द्वारा आयोजित कराई जाने वाले चयन ट्रायल्स के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई l जिसमें मुख्य शिक्षाधिकारी,मुख्य चिकित्साधिकारी , जिला क्रीड़ाधिकारी,जिला युवा कल्याण एवं प्रा०र० द०अधिकारी ,खण्ड शिक्षाधिकारी डुण्डा ,खण्ड शिक्षाधिकारी भटवाड़ी उपस्थित रहे ।
बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि चयन ट्रायल्स से पूर्व गठित चयन समितियों के सदस्यों को चयन ट्रायल्स हेतु जारी दिशा – निर्देशों/मानकों के सम्बन्ध में पूर्ण रूप से जानकारी हेतु खेल विभाग के खेल विशेषज्ञों/प्रशिक्षकों के द्वारा 30 जुलाई 2022 को पूर्वाहन्न 11:00 बजे से प्रशिक्षण दिया जायेगा , ताकि चयन के समय किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई उत्पन्न न हो पाये एवं चयन प्रादर्शिता से आयोजित किया जा सके । यमुना घाटी हेतु प्रशिक्षण यथा-मोरी ब्लॉक का रा०इ०का० , मोरी में , पुरोला व नौगांव का रा० इ ० का० नौगांव में तथा गंगा घाटी प्रशिक्षण यथा – चिन्यालीसौड़ , डुण्डा , भटवाड़ी ब्लॉक का स्पोर्ट्स स्टेडियम ,मनेरा में आयोजित किये जायेगें ।
उपरोक्त योजना हेतु न्याय पंचायत व नगर पंचायत स्तर के चयन ट्रायल्स 05 अगस्त 2022 को विकास खण्ड व नगर पालिका स्तर के चयन ट्रायल्स 13 अगस्त , 2022 एवं जिला स्तर के चयन ट्रायल्स 20 अगस्त 2022 को प्रातः 07:00 बजे से आयोजित किये जायेगें ।
चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले बालक एवं बालिका छात्र एवं छात्रों को साथ किसी भी प्रकार का कोई भत्ता देय नहीं होगा