परिवहन मुख्यालय उत्तराखंड में संयुक्त परिवहन आयुक्त संत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत टैक्सी यूनियन संचालकों की समस्याओं पर विचार किए जाने हेतु बुलाई गई बैठक मेंऋषिकेश टॅक्सी यूनियन ने प्रतिभाग कर ऑनलाइन कैब ओला उबर को उत्तराखंड प्रदेश में प्रतिबंधित कर लाइसेंस निरस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा ,बैठक में गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह रावत ने कहा कि ओला उबर कमीशन पर संचालित होने वाली बाहर की कंपनियां है। जिसके उत्तराखंड प्रदेश में संचालित होने से यहां की आर्थिकी पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा उत्तराखंड सरकार को चाहिए कि गोवा या केरल प्रदेश की तर्ज पर अपना ऑनलाइन एप लॉन्च कर स्थानीय टैक्सी संचालकों को उसमें समायोजित कर रोजगार प्रदान करें।
बैठक में सहायक परिवहन आयुक्त अनीता चमोला ,संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र पटोही, आनंद जायसवाल, सुंदर सिंह पवार, महेंद्र भारती, विजेंद्र कंडारी, हेमंत डंग, अनमोल अग्रवाल, रोशन सैनी, कीर्ति नेगी, आदि उपस्थित थे