देहरादून। सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा आजादी के 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसके तहत क्षेत्र के वरिष्ठ जन, मातृशक्ति एवं युवा शक्ति ने मिलकर सरस्वती विहार विकास समिति सामुदायिक भवन ब्लॉक ए से प्रभात फेरी निकाली गई जो कॉलोनी से होते हुए सरस्वती विहार चैक, शिव शक्ति मंदिर से वापस आकर सामुदायिक भवन ब्लॉक ए में समाप्त हुई. सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट एवं सचिव श्री गजेंद्र भंडारी ने कहा की हमारे देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर आज पूरा राष्ट्र अमृत महोत्सव मना रहा है हम सब क्षेत्रवासी भी राष्ट्र के अमृत महोत्सव में शामिल है. हम आपको राष्ट्र के आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर सबको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।