पौधरोपण करे तो शपथ जरूर ले।
सावन का महीना बृक्षारोपण के लिए सबसे उपयुक्त समय माना जाता है। अब लोग कही न कही हरेला कार्यक्रम अथवा नमामि गंगे कार्यक्रम में शामिल हुए होंगे , हो सकता है आपने किसी अपने की यादों में पेड़ लगाया हो , अच्छी बात है किंतु ध्यान रखे पेड़ लगाने के बाद उसकी देखभाल कुछ समय तक बेहद जरुरी है, फिर वही पेड़ आपकी देखभाल करने लगेगा। इसलिये तय करे कि पेड़ लगाने के बाद उसकी देखभाल और सुरक्षा के लिए शपथ जरूर ले कि आप अपने बेटे की तरह आपके लगाए पेड़ की भी देखभाल करेंगे।