ईओ से अभद्रता के विरोध में पालिका कर्मचारियों ने किया कामकाज ठप

Share Now

नैनीताल। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के साथ कार्यालय में घुसकर रंगकर्मियों के अभद्रता करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। नगरपालिका के समस्त कर्मचारियों ने इस मामले के विरोध में बेमियादी कार्यबहिष्कार पर चले गए हैं। एकस्वर में चेतावनी दी है कि यदि आरोपितों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा और पालिकाध्यक्ष समेत कर्मचारी सड़क पर उतरेंगे।
बीते दिन बीएम साह ओपन थियेटर के बैनर हटाने पर नैनीताल के रंगकर्मी भड़क उठे। उन्होंने ईओ कार्यालय में विरोध जताते हुए ईओ के साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। उनका मोबाइल तक छीन लिया। पूरे प्रसंग का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। ईओ की ओर से कोतवाली में रंगकर्मी इदरीश मलिक, पवन कुमार व जावेद के विरुद्ध तहरीर दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने सरकारी काम मे बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।शुक्रवार को इस घटना के विरोध में पालिका के समस्त कर्मचारी कामकाज छोड़कर पालिका के आगे धरना प्रदर्शन पर बैठ गए और हंगामेदार सभा की। जिसमें पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, ईओ अशोक वर्मा भी शामिल हुए। वक्ताओं ने आरोपित रंगकर्मियों पर गुंडई के बलबूते जबरन पार्क पर कब्जा करने का आरोप लगाया। कहा कि यदि आरोपित रंगकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बेमियादी कामकाज ठप किया जाएगा। आरोपियों से सार्वजनिक माफी की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!