हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी – वो भी सीएम के फोन पर।

Share Now

हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल पर एक शख्स ने कॉल कर हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। इससे राजधानी देहरादून से लेकर हरिद्वार तक शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया।

गिरीश गैरोला

मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद रावत की तहरीर पर हरिद्वार की शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मोबाइल नंबर की जांच शुरू करते हुए कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की है। वहीं, एहतियातन हरकी पैड़ी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का मोबाइल रविवार को उनके प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद रावत के पास था। उसी दौरान अंजान नंबर से मुख्यमंत्री के मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने हरिद्वार में हरकी पैड़ी को बम ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद कॉल खत्म कर दी।

प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद रावत ने तुरंत यह जानकारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को दी। मामले की गंभीरता को देखते मुख्यमंत्री ने तत्काल आवश्यक निर्देश जारी किए। इसके बाद मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद रावत ने एसएसपी हरिद्वार को तहरीर भेजी।

एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देश पर रविवार देर शाम हरिद्वार शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस व सीआइयू की टीम मोबाइल नंबर की छानबीन करने में जुट गई। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है। धमकी मिलने के बाद एहतियात के तौर पर हरकी पैड़ी का सुरक्षा घेरा और कड़ा कर दिया गया है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

 

error: Content is protected !!