देवचंद की मौत का क्या है राज ? उत्तराखंड उत्तरकाशी के देव चंद की महाराष्ट्र पुणे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर उठ रहे सवाल।
समाज सेवी रोशन रतूड़ी ने विदेशी धरती से कर्मभूमि को लगाई गुहार
हत्या की जताई आशंका ,
हरीश असवाल – नई दिल्ली।

“उत्तराखण्ड होटलेेेर की पुणे में बेरहमी से हत्या, होटल मालिक पर परिजन का मर्डर का आरोप “
महाराष्ट्र पुणे के होटल में काम कर रहे उत्तरकाशी के युवक की संदिग्घ परिस्थितियों में मौत से सोशल मीडिया में उत्तराखण्ड के लोगों का आक्रोश दिखायी दे रहा है।
मृतक युवक देवचंद रमोला पुत्र श्री सुमेर चंद रमोला ग्राम-डांग जिला उत्तरकाशी के रहने वाले थे जो कि कुछ ही दिनों पहले महाराष्ट्र पुणे (धुले) के एक होटल में नौकरी करने गये थे, दिनांक 6 नवम्बर को सदिंग्ध परिस्थिति में मृत अवस्था में मिलने पर पुलिस युवक की मौत को आत्महत्या मान फाईल बन्द करना चाहती है।
लेकिन सोशल मीडिया में समाजसेवी रोशन रतूड़ी मृतक युवक की मौत को संदिग्त मानते हुए पूरी जांच करने की मांग को लेकर मुहिम चला रहे हैं। जिसमें हजारों लोग समाजसेवी रोशन रतूड़ी की पोस्ट को शेयर कर रहे है और रतूड़ी के साथ हर क़दम चलने को जनता साथ है ,
6 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में देवचंद रमोला का शव उनके कमरे में मिला जिसकी जानकारी मिलते ही होटल प्रबंधन एवं महाराष्ट्र पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था , जिसमें पुलिस और डॉक्टर की रिपोर्ट अलग अलग होने के कारण हत्या संदेह की रूख ले रहा वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने होटल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि होटल प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को परेशान किया जा रहा था, परिजनों ने इसे हत्या की आशंका जताते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसे खुदकुशी का मामला बताया जा रहा है और डॉक्टर के रिपोर्ट के मुताबिक़ हत्या की आशंका जतायी गयी फ़िलहाल फ़ाइनल रिपोर्ट का इंतज़ार है ,
मृतक के परिजनों ने प्रभात होटल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा जिस होटल में देवचंद रमोला कार्य करते थे उसी होटल के मालिक ने देवचंद के शव को उनके घर पहुंचाने मैं किसी प्रकार की मदद नहीं की उल्टा होटल मालिक का कहना था कि मृतक के शरीर को यही दफन कर दो उन्होंने होटल के मालिक पर बलपूर्वक धमकाने का आरोप भी लगाया है हालांकि मृतक के शव को उनके पैतृक गांव पहुंचा कर अंतिम संस्कार किया गया ,निस्वार्थ समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से टेलेफ़ोन पर बात कर के संदिग्ध मौत की शक्त जाँच , कार्यवाही हेतु गुहार लगाई और न्याय की माँग की जिसमें राज्यपाल द्वारा जाँच की आश्वासन दिया गया , वही मृतक देव चंद रमोला के परिजन इस केस की जाँच की तहिकात कराने की अपील रोशन रतूड़ी से की है ।
**समाजसेवी रोशन रतूड़ी का राज्य /केंद्र सरकार को रैबार *
