क्रिकेट में उत्तरकाशी की बेटियों ने दिखाया दम – तीन वर्ष की मेहनत का निकला परिणाम।

Share Now

उत्तरकाशी की बेटियों ने बढ़ाया जनपद का मान ।
जनपद की 5 बेटियों का हुआ नार्थ जोन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन।

अमरीकन पूरी उत्तरकाशी

कठोर परिश्रम व कुछ वर्षों की कड़ी मेहनत का नतीजा आज जनपद की 5 बेटियों का नार्थ जोन प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है ।जिससे पुरे जनपद का प्रदेश में मान बढा है।


पिछले 3 वर्षों से उत्तरकाशी पीजी कॉलेज की टीम यूनिवर्ष्टि के महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही है और लगातार सभी खिलाडी पिछले 3 वर्षों से मेहनत कर रहे हे जिसका फल अब धीरे धीरे मिलने लगा है। जंहा पिछले वर्ष पहली बार क्रिकेट में जनपद की और से स्मिता पंवार का नार्थ जॉन के लिए चयन हुआ था वंही इस वर्ष 5 खिलाड़ियो का नार्थ जॉन के लिए चयनित होकर न सिर्फ रामचंद्र उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी बल्कि पुरे जनपद का मान बढ़ाया है।।


वो समय दूर नही जब यह बेटिया अपने राज्य का प्रतिनिधत्व कर रही होगी और वो दिन भी दूर नही जब उत्तरकाशी जनपद के बेटिया देश की क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगी ।।।

3 वर्ष पहले उत्तरकाशी जनपद के पीजी कॉलेज ने पहली बार महिला क्रिकेट प्रतियोगित में प्रतिभाग करना शुरू किया था।महाविद्यालय को किसी भी छात्रा ने यह खेल पहले कभी नही खेला था पर आज 3 वर्षो की कड़ी मेहनत का नतीजा है यह खिलाड़ी न सिर्फ महाविद्यलय की प्रतियोगिताओं में बल्कि राज्य स्तर पर होने वाली ट्रायल में भी प्रतिभाग कर रहे हे ।।
खिलाड़ियो की मेहनत के साथ साथ सुरेंद्र सर स्पोर्ट्स टीचर पीजी कॉलेज उत्तरकाशी की लग्न कड़ी मेहनत कठोर परिश्रम व उनके द्वारा दीया गया योगदान को नजरअंदाज नही किया ज सकता है ।।
चयनित खिलाडी
हेमवती नन्दन गढ़वाल विश्वविद्यालय
1- प्रीति ( आलराउंडर )
2- श्रुती ( आलराउंडर )
3-

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय

1 मोनिका ( ऑलराउंडर )
2 पूजा ( गेंदबाज )

error: Content is protected !!