पुलिस के हत्थे चढ़े तीन नशा तस्कर – भारी मात्रा में बरामद हुई चरस।

Share Now


देहरादून। क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने अवैध चरस के साथ तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 410 ग्राम अवैध चरस व  जिप्सी कार बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

गिरीश गैरोला

एसएसपी के निर्देशन में जनपद में अवैध नशे के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना क्लेमेनटाउन पुलिस ने क्षेत्र में अलग -अलग पुलिस टीमें बनाकर चैकिंग के दौरान आशारोड़ी चैकी से, जिप्सी कार में बिहारीगढ़ सहारनपुर की तरफ से आ रहे  तीन आरोपियों  हेम प्रीत निवासी जनकपुरी फेस 3 इंजीनियरिंग एनक्लेव, थाना बसंत विहार, समीर आलम निवासी 463 पंडित दीनदयाल उपाध्याय मानसनगर रेलवे कॉलोनी, जिला चंदौली,  नगर कोतवाली चंदौली, उत्तर प्रदेश और वरुण निवासी 39 राजीव नगर, ब्रह्मपुरी थाना पटेलनगर को 410 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

तीनो के विरुद्ध थाना क्लेमेनटाउन पर धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को  कोर्ट में पेश किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग स्वयं नशे के आदी है। पैसा कमाने के लालच के कारण हम लोग चरस उत्तरकाशी से सस्ते दामों पर खरीद कर यहां पढ़ने वाले स्कूल, शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्रो एवं अन्य स्थानीय चरस पीने वाले व्यक्तियों को महंगे दामों में चरस बेचते है। जिससे हमे अच्छी-खासी आमदनी हो जाती है। पूछताछ पर आरोपियों ने अन्य तस्करों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!