हरिद्वार। उत्तराखंड में पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में बुधवार को एक और आरोपी एसआईटी के हत्थे चढ़ा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पेपर लीक कांड में आरोपी अंकुश कुमार निवासी सुकरासा थाना पथरी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक आरोपी राजपाल के साले का बेटा है। अब तक एसआईटी 11 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।
गिरफ्तार आरोपी अंकुश ने राजपाल और संजीव दुबे के साथ मिलकर एक दर्जन छात्रों को परीक्षा प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें रिजॉर्ट तक लाने में मदद भी की थी। वहीं एसआईटी ने पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की निशानदेही पर दूसरे दिन कई संदिग्ध दस्तावेज और अन्य सामग्री बरामद की, जबकि आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर भी पूछताछ की गई थी।