–श्रीनगर मे इन दिनो वैकुण्ठ चतुर्दषी का मेला अपने शबाब पर चल रहा है लेकिन मेले मे एक परेषानी लोगो को मेले से दूर कर रही है लोग मेले मे तो आ रहे है लेकिन मेलेे से बिमारियो को भी अपने साथ लेकर वापस लौट रहे है । ऐसे में मेले से कुछ खरीददारी हो या ना हो धूल तो मुुफ्त में खानी ही पड़ रही हैै।
जितेंद्र पेटवाल

श्रीनगर में हर वर्ष की भाति आयोजित होने वाला वैकुण्ठ चतुर्दषी का मेला चल रहा है सात दिवसीय इस मेले मे लोग दूर दराज से श्रीनगर पहुच रहे है लेकिन मेले का आयोजन जिस मैदान मे किया जा रहा है उस मैदान मे

इतनी धुल उड रही है कि लोगो को मुह मे कपडे से लेकर या मास्क पहनना पड रहा है चारो तरफ धुल ही धुल उड रही है।मेले मे लगाए गये खाने पीने की चीजो मे भी धुल जमा हो जा रही है जिससे लोगो के बिमार होने का खतरा भी बढ गया है जिससे लोगो मे मेले के आयोजन कर्ताओ से नाराजगी भीदेखने को मिल रही है।

