आबादी वाले इलाके में अजगर मिलने से हड़कंप।
टांडा वन क्षेत्र से भटक कर लालकुआं वार्ड नंबर 3 में कब्रिस्तान के पास विशालकाय अजगर के आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।
शैलेन्द्र कुमार लालकुंआ

अजगर को देखने के लिए क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ एकत्र हो गई कुछ लोग अपने मोबाइल से अजगर का वीडियो बनाने लगे।
वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की मदद से बमुश्किल अजगर को रेस्क्यू कर एक बोरी में बंद कर लिया जिसे स्थानीय लोग और वन विभाग के कर्मचारियों ने सकुशल जंगल में छोड़ दिया। बताते चलें कि पूर्व में भी यहां आबादी वाले क्षेत्र में जंगली जानवरों के आने की घटनाएं होती रहती हैं।
