गर्ल्स स्कूल के आसपास महिला चीता – मनचलों पर नकेल।

Share Now

महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक नैनीताल एसके मीणा एंव पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु परासर के निर्देश पर पुलिस ने स्थानीय कन्या विद्यालयों की छात्राओं को अपराध के प्रति जागरूक किया । इसी के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी ने नगर और उसके आसपास के कन्या विद्यालयों एंव बैको में मनचलों एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए महिला चीता पुलिस दल का गठन किया।

शैलेन्द्र कुमार सिंह।

पुलिस की इस पहल की स्थानीय लोगों ने सहराना की है । पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि कन्या स्कूलों के आसपास मनचले लड़के बेवजह छींटाकशी करते हैं जिस पर उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर यहां महिला चीता पुलिस का गठन किया है जो कन्या स्कूल में जाकर नियमित चेकिंग करेगी और स्कूली छात्राओं से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनेंगीं ।

उन्होंने बताया कि फिलहाल लालकुआं नगर में महिला चीता मोबाइल कार्य करेगी इसके बाद बिंदुखत्ता और हल्दुचौड़ चौकी में भी इस प्रकार की महिला चीता पुलिस का गठन किया जाएगा जो स्कूलों में जाकर छात्रों की समस्या समस्याओं से रू-ब-रू होगा एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठागा।

वरिष्ठ समाजसेवी हेमन्त नरूला ने पुलिस की पहल की जमकर सहराना की है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार भी महिलाओं के प्रति गम्भीर है। इसके तहत इस तरह की पहल जो लालकुआं पुलिस ने शुरू की है वह सराहनीय है उन्होंने उम्मीद जताई है कि लालकुआं के अलावा बिंदुखत्ता, हल्दुचौड़ सहित अन्य क्षेत्रों में भी महिला चीता मोबाइल स्कूलों में जाएंगी जिससे मनचलों पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकेगी।

error: Content is protected !!