नवरात्र पुजा के दौयर्न मंदिरो मे नजर आएगा सरकारी अमला – नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाए जाएगा चैत्र नवरात्र

Share Now

22 मार्च से 30 मार्च, 2023 तक उत्तराखंड  के सभी जिलो में चैत्र नवरात्रों को नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाए जाएगा । रुद्रप्रयाग मे इसकी  लिए व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की

सीडीओ ने कहा कि इस बार चैत्र नवरात्री को नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाए जाना है जिसके लिए जनपद के   विभिन्न धार्मिक स्थलों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए जनपद के प्रसिद्ध व सिद्धपीठ मंदिरों में चैत्र महानवरात्र कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें विकास खंड जखोली के अंतर्गत सिद्धपीठ मठियाणा देवी मंदिर में, विकास खंड अगस्त्यमुनि के हरियाली देवी मंदिर तथा विकास खंड ऊखीमठ के सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर में साथ ही  मुख्यालय रुद्रप्रयाग के संगम घाट के  चामुंडा देवी मंदिर में नवरात्र कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जनपद स्तर पर समिति का गठन किया गया है जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है। इसी तरह विकास खंड स्तर पर संबंधित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है जिसमें खंड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी बाल विकास, संबंधित क्षेत्र के सामाजिक व धार्मिक क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों को समिति में शामिल किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!