मौसम विभाग के अलर्ट के बीच उत्तरकाशी जिले से एक बुरी खबर आ रही है जहां बीटी रात को भरी वर्षा के बीच आकाशीय बिजली गिरने से जंगल मे चार रही ग्रामीणो की भेड़ बकरियो कि बड़ी तादाद मौत हो गई
उत्तरकाशी आपदा तंत्र को रात दूरभाष से सूचना मिली कि रामभगत सिंह, संजीव सिंह एवं प्रथम सिंह निवासी ग्राम बारसू वालों की करीब 1000 भेड़ बकरी ग्राम खटटूखाल के मथानाऊ तोक में है, जहां पर लगातार बारिश हो रही है इसी दौरान अचानक बिजली गिरने से करीब 300 बड़े बकरे और करीब 55 छोटे बकरों की मौत हो गई है । बीजेपी नेता जगमोहन सिंह रावत ने डीएम और पशुपालन मंत्री से पीड़ित परिवार कि मदद के लिए अपील कि है
वही डीएम ने मौके पर तीमन भेज कर जांच रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये है