जिला पंचायत उत्तरकाशी में शपथ ग्रहण के दिन ही नाव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ने जो धुँवाधार बैटिंग की उससे प्रदेश सरकार के मठाधीसो की नींद उड़ गई है और सभी रक्षात्मक मुद्रा में आ गए है।
समारोह की सुरुवात पुराने गिले शिकवा से हुई तो समाप्ति ब कुछ भूल जाने पर। यमनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि चुनाव भी महाभारत की जंग से कम नही जहां जीत के लिए झूठ भी बोलना पड़ता है लिहाजा गिले शिकवे लाजमी है, किन्तु चुनाव जीत जाने के बाद सब एक साथ है।
पूर्व प्रमुख और इस बार बीजेपी के जिला पंचायत अद्यक्ष पैड के दावेदार चंदन सिंह पंवार ने आरोप लगाया कि उन्हें आमने सामने की लड़ाई तो लड़नी आती है किंतु पीछे से वार करना नही आता है।
सदस्य प्रदीप।कैंतुरा ने आरोप।लगाया कि सत्ता ने उन्हें चुनाव लड़े बिना ही निपटाने की पूरी तैयारी कर ली थी किन्तु कोर्ट ने उन्हें न्याय दिया और जनता ने सम्मान।
पूरे समारोह में किसने क्या कहा देखिए लिंक में मेरु रैबार लाइव
