हल्द्वानी। शहर में स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त न होने से भडके पार्षदों ने सोमवार को नगर निगम में प्रदर्शन किया और नगर आयुक्त का घेराव किया। निगम नेता प्रतिपक्ष व पार्षद रवि जोशी के नेतृत्व में पहुंचे पार्षदों ने नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का घेराव किया। उनका कहना था कि बीते लंबे समय से शहर क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है, ऐसे में वार्डवासियों को विशेषकर रात के समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच नगर आयुक्त ने 10 दिन के भीतर लाइटें दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया। घेराव करने वालों में राजेंद्र सिंह जीना, महेश चंद्र, विनोद दानी, राधा आर्य, दीपा बिष्ट, विनोद दानी, नवीन कुमार पांडे, विनोद कुमार, तोफिक अहमद, रोमी वारसी, नीरज बगड़वाल, चंपा देवी, रोहित कुमार, रोमी भारती, जाकिर, पूर्व प्रधान मुकुल बल्यूटिया आदि शामिल थे।
रक्षाबंधन से पहले करें एरियर का भुगतान वार्ड-27 गांधीनगर क्षेत्र के पार्षद रोहित कुमार ने निगम कर्मियों को एरियर का भुगतान शीघ्र किये जाने की मांग की है। पार्षद ने सोमवार को मेयर जोगेंद्र रौतेला को ज्ञापन सौंप रक्षाबंधन पर्व से पूर्व कर्मचारियों को एरियल का भुगतान करने का आग्रह किया है। बताया कि बीते अप्रैल माह से अस्थायी व आउटसोर्स कर्मियों को एरियर का भुगतान नहीं हो सका है।