रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाला 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने 25 हजार के इनामी आरोपी को बिहार के चौनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इनामी आरोपी के खिलाफ रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर जनता से लाखों रुपये की ठगी करने का मुकदमा ऊधमसिंह नगर की कोतवाली रुद्रपुर में दर्ज है। जिसकी जांच सीबीसीआईडी द्वारा की गई थी। अपराध के बाद आरोपी बिहार के सिवान में छिप गया था।
एसटीएफ के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी अक्षेश्वर तिवारी एक पेशेवर व शातिर ठग है। जिसके द्वारा साल 2010 में रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने की एवज में कई लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी और धोखाधड़ी की गई थी। मामले की जांच राज्य की सीबीसीआईडी शाखा द्वारा की गई थी। रुद्रपुर न्यायालय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्थायी वारंट जारी किया गया था। जिस पर 2 फरवरी 2023 को ऊधमसिंह नगर से आरोपी अक्षेश्वर तिवारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा पिछले कई दिनों से इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे थे। लेकिन आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन और मोबाइल नंबर बदल कर रहा था। वहीं पिछले कई दिनों से उसकी लोकेशन बिहार के सिवान जिले में मिलने पर एक टीम गिरफ्तारी के लिए बिहार के लिए रवाना की गई थी। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ टीम ने आरोपी अक्षेश्वर तिवारी को सिवान जिले के चौनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसे ट्रांजिट रिमांड के जरिए लाकर कोतवाली रुद्रपुर में दाखिल किया गया है। इनाम घोषित होने के बाद से आरोपी बिहार और पंजाब में छिपकर रह रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!