कैबिनेट मंत्री का ड्राइवर बनकर ऐसे दिलाता था नौकरी – लाखो की धोखाधड़ी के बाद गिरफ्तार

Share Now

देहरादून। कैबिनेट मंत्री का ड्राइवर बता कर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने आईएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पंचायती राज विभाग में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर पीड़ित से लाखों की ठगी कर चुका था।

गिरीश गैरोला

प्राप्त जानकारी के अनुसार किच्छा निवासी रवि द्वारा पटेलनगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया था कि कुछ समय पूर्व उसकी मुलाकात विकासनगर में रहने वाले अरविंद से हुई थी। अरविंद द्वारा कुछ मुलाकातों के बाद से बताया गया कि वह उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के यहां बतौर ड्राइवर तैनात है। बताया कि वह उनकी नौकरी पंचायती राज विभाग में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर लगवा सकता है। रवि के अनुसार वह उनके झांसे में आ गये। जिसके बाद आरोपी द्वारा उनको नौकरी लगवाने की बात कहकर पांच लाख मांगे गये। जिस पर उन्हांेने अलग-अलग तिथियों में अरविंद को 4 लाख तीस हजार रूपये दे दिये। जिसके बाद आरोपी बाकी बचे 70 हजार के लिए भी दबाव बनाने लगा। शक होने पर उन्हांेनेे कैबिनेट मंत्री के पीआरओ से संपर्क किया तो पता चला कि इस नाम का कोई ड्राइवर मंत्री के यहाँ है ही नहीं।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जाल बिछाया और बाकी बचे 70 हजार की बकाया रकम देने के लिए आरोपी को पीड़ित द्वारा आईएसबीटी बुलाया गया। जहाँ मंत्री के पीआरओ की मौजूदगी में आरोपी को दबोच लिया गया।

error: Content is protected !!