विकासनगर। विकासनगर स्थित गीता भवन में भगवान शिव का पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा व शिवलिंग स्थापना का कार्यक्रम का समापन हो गया है। समापन अवसर पर भक्तों ने भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली।
श्री गीताभवन विकासनगर के नवनिर्मित शिव मंदिर में हुए कार्यक्रम में 18 से 22 नवंबर तक शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा व पूजा अर्चना की गई। सोमवार सुबह से ही मंदिर में वैदिक मंत्रोचार के साथ भगवान शिव के लिंग की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न किया गया। जिसके बाद गीता भवन से लेकर पहाड़ी गली चौक तक भगवान शिव की शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा पर लोगों ने फूल बरसाए। साथ ही भगवान शिव की पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी। शोभायात्रा के बाद भगवान शिवलिंग की विधिवत स्थापना की गयी। इस मौके पर मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यहां ट्रस्ट के प्रधान हरिओम कोहली, सचिव सवियानंद, पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात, पूर्व पालिका अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, शुभम भटनागर, प्रेमप्रकाश अग्रवाल, संजय जैन आदि मौजूद रहे।
