पिथौरागढ में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगो की मौत हो गयी जबकि दो महिलाएं घायल हो गयी है जिन्हें धारचूला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रदीप बेरीनाग
धारचूला से बोरगांव (राथी) जा रहे एक वाहन बोलेरो कैंपर संख्या यूके 05 CA 0775 के दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
वाहन मैं 04 लोग सवार थे
मौके पर 02 की मृत्यु,
02 महिला घायल हैं।
घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर,
मृतको का विवरण
(1) बलवन्त सिंह धामी 33 वर्ष पुत्र जगत सिंह
(2) रेखा देवी 21 वर्ष पत्नी प्रेम सिंह
घायल
(1)धौली देवी 35 वर्ष पत्नी रूप सिंग
(2) कौशी देवी 35 वर्ष पत्नी गोपाल सिंह