रुद्रप्रयाग। बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला एक दिवसीय दौरे पर रुद्रप्रयाग पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने जिला कार्यालय सभागार में जनपदीय अधिकारियों के साथ बीस सूत्री कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा बैठक की और बाद में ग्राम रतूड़ा (अगस्त्यमुनि) में विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों की ओर से बीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उपाध्यक्ष ने ग्रेड आधारित विश्लेषण में सी और डी ग्रेड प्राप्त योजनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे मामलों में विशेष प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों से यह भी पूछा कि लक्ष्यों के अनुरूप उपलब्धि क्यों नहीं हो पाई है और सुधार को लेकर तत्काल कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में एनआरएलएम लखपति दीदी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई।
जनपद में बढ़ रही मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर भी चर्चा की गई। वन विभाग ने वर्तमान स्थिति एवं शमन उपायों की जानकारी दी। उपाध्यक्ष ने संवेदनशील क्षेत्रों में प्रभावी रोकथाम और जनजागरूकता बढ़ाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उपाध्यक्ष गैरोला ने कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के इंडिकेटर ही जिले की वास्तविक विकास स्थिति को दर्शाते हैं। इसलिए सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों में निरंतर मॉनिटरिंग, अधीनस्थों के साथ संवाद, तथा समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति को प्राथमिकता दें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर पात्र व्यक्तियों तक पहुँचना जरूरी है। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की सफलता कहानियों का प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे नवाचार को बढ़ावा मिल सके।
उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं योजनाओं की प्रगति का नियमित फॉलो-अप कर रहे हैं। बैठक के बाद उपाध्यक्ष गैरोला ने ग्राम रतूड़ा पहुंचकर पी एम आवास, गौशालाओं, पेयजल योजनाओं आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं और योजनाओं के लाभ की वास्तविक स्थिति जानी। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक और निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संदीप भट्ट, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि सुरेश शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश,मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
