🕉️ “ADG ने किया कैंची धाम मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण – सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर दिए कड़े निर्देश”
श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा और यातायात के लिए प्रशासन हुआ अलर्ट – ADG मुरुगेशन ने संभाली कमान
भवाली/नैनीताल | 13 जून 2025:
15 जून को होने जा रहे कैंची धाम स्थापना दिवस मेले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी मुस्तैदी के साथ मैदान में उतर चुका है। उत्तराखंड पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) श्री वी. मुरुगेशन ने शुक्रवार को कैंची धाम पहुंचकर मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
ADG मुरुगेशन ने सबसे पहले बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, फिर मंदिर परिसर, प्रमुख मार्गों, पार्किंग स्थलों और भीड़भाड़ वाले संवेदनशील क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया।

📋 समीक्षा बैठक में दिए गए मुख्य निर्देश:
🔹 भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था:
- श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश और निकासी की अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित हो।
- वालंटियर्स और आयोजकों के सहयोग से भीड़ प्रबंधन को सटीक और नियंत्रित करें।
- सभी संवेदनशील बिंदुओं पर CCTV और ड्रोन से निगरानी की जाए।
🔹 कंट्रोल रूम और निगरानी तंत्र:
- 24×7 निगरानी के लिए कंट्रोल रूम में अधिकारी तैनात रहें।
- सोशल मीडिया निगरानी सेल अफवाहों पर नजर रखे और तत्काल फैक्ट चेक करें।
🔹 यातायात और पार्किंग प्लान:
- रूट डायवर्जन और शटल सेवा के प्रचार के लिए फ्लेक्स बोर्ड और सोशल मीडिया का उपयोग हो।
- पार्किंग स्थलों पर प्रशिक्षित बल की तैनाती सुनिश्चित हो।
🔹 श्रद्धालुओं की सुविधा:
- मंदिर परिसर, पार्किंग और प्रसाद वितरण केंद्रों पर सूचनात्मक बोर्ड लगाए जाएं।
- दर्शनार्थियों की संख्या के आधार पर प्रवेश दिया जाए।
🔹 पुलिस आचरण और सेवा भावना:
- सभी पुलिसकर्मी विनम्रता और सजगता से कार्य करें।
- दुर्व्यवहार पूर्णतः वर्जित हो, हर गतिविधि की वीडियोग्राफी करवाई जाए।
🚨 ADG ने जताई सख्ती – “कोई चूक नहीं होगी बर्दाश्त”
ADG मुरुगेशन ने कहा कि इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अनुमानित है, इसलिए हर व्यवस्था समय पर और व्यवस्थित होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “श्रद्धालुओं की सुरक्षा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर सेक्टर में पुलिस बल तैनात किया जाएगा, और संवेदनशील क्षेत्रों की विशेष निगरानी की जाएगी।”
कैंची धाम मेले के लिए तीन कंपनियाँ PAC और 800 से अधिक पुलिस बल की तैनाती प्रस्तावित है, जिसे ज़ोन और सेक्टरों में व्यवस्थित किया जाएगा।
👥 उपस्थित अधिकारीगण:
गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक सिटी हल्द्वानी, यातायात व क्राइम पुलिस अधीक्षक, सीओ गण, एलआईयू, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक भवाली सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
📢 कैंची धाम मेले में उमड़ने वाली लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए, पुलिस और प्रशासन इस बार पूरी तरह अलर्ट मोड में है।
🕊️ श्रद्धा, सुरक्षा और सेवा – यही इस मेले की नई परिभाषा होगी।
✍️ प्रस्तुतकर्ता – Meru Raibar Print Media
📍 आपकी बात – पहाड़ की आवाज़
