रुद्रपुर में खुला कुमाऊँ का साइबर थाना
रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर
लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम को देखते हुए साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए कुमाऊँ परिक्षेत्र के जनपद उधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में साइबर थाना खोला गया है। वर्तमान परिवेश में बढते साईबर अपराधों के रोकथाम और अनावरण के दृष्टिगत साईबर अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए उत्तराखण्ड राज्य में देहरादून में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन स्थापित है। देश भर में आये दिन बढते साईबर अपराधों के दृष्टिगत उत्तराखंड के कुमाऊँ परिक्षेत्र में भी एक साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन के खोले जाने की भी काफी समय पहले से ही आवश्यकता महसूस की जा रही थी। डीजीपी अशोक कुमार द्वारा अपने अथक प्रयासों से उत्तराखण्ड शासन से कुमाँऊ परिक्षेत्र में भी साईबर थाना खोले जाने की अनुमति प्राप्त की गयी। इसके बाद एक जनवरी को आम जनता की समस्याओं के निराकरण और जनता के मध्य पुलिस की पंहुँच को नजदीक बनाने के विजन की ओर एक और सफल प्रयास करते हुये सिड़कुल चौक रूद्रपुर में कुमाऊँ परिक्षेत्र के अस्थाई साईबर पुलिस थाने का शुभारम्भ एसएसपी दलीप सिंह कुँवर द्वारा किया गया। जिले के एसएसपी ने बताया कि कुमाऊं में होने वाले साइबर क्राइम को देखते हुए यह थाने की स्थापना की गई है इस थाने की स्थापना के बाद लोगों से ऑनलाइन ठगी सहित अन्य तरह से होने वाले साइबर मामले में साइबर थाने की टीम काम करेगी और इस थाने की टीम के द्वारा लोगों से होने वाली साइबर ठगी को रिकवर करने में कामयाबी हासिल की जाएगी।
दलीप सिंह कुंवर — एसएसपी, ऊधमसिंहनगर