उत्तराखंड के 11440 गांवों तक पहुंचेगा कृषि ज्ञान, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

Share Now

विकसित भारत की ओर कदम

मुख्यमंत्री ने गुनियाल गांव से किया “विकसित कृषि संकल्प अभियान” का आगाज़

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के किसानों को दिया बड़ा तोहफा – गांव-गांव पहुंचेंगे कृषि वैज्ञानिक, मिलेंगी नई तकनीकें और योजनाओं की जानकारी।

देहरादून, 29 मई।
उत्तराखंड के किसानों को अब खेतों में नवाचार, तकनीक और वैज्ञानिक सोच का संबल मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून के गुनियाल गांव से “विकसित कृषि संकल्प अभियान” की शुरुआत करते हुए प्रदेश के अन्नदाताओं को आधुनिक कृषि की ओर प्रेरित करने का संकल्प दोहराया।

उन्होंने बताया कि यह अभियान 12 जून तक चलेगा, जिसके तहत राज्य के 11440 गांवों, 670 न्याय पंचायतों और 95 विकासखंडों तक कृषि वैज्ञानिक और अधिकारी पहुंचकर किसानों से सीधा संवाद करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा,

“यह अभियान किसानों की ज़मीन, जलवायु और ज़रूरत के अनुसार उन्हें उन्नत तकनीक और लाभकारी खेती की दिशा में प्रशिक्षित करने का प्रयास है।”


👨‍🌾 एक दिन में 600 से अधिक किसानों से संवाद

राज्य के हर जिले में गठित तीन टीमें प्रतिदिन तीन स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करेंगी। इस दौरान मृदा परीक्षण, फसल चयन, कृषि, पशुपालन, बागवानी योजनाएं, और परंपरागत ज्ञान पर आधारित वैज्ञानिक नवाचारों की जानकारी दी जाएगी।


💰 किसानों को मिल रहा आर्थिक संबल

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार किसानों को बिना ब्याज के ₹3 लाख तक का ऋण, 80% तक कृषि उपकरण सब्सिडी, गेहूं पर बोनस, और गन्ने पर ₹20 प्रति क्विंटल की वृद्धि दे रही है। साथ ही नहर से सिंचाई पूरी तरह निःशुल्क की गई है।


🌿 जैविक चाय, एरोमा वैली और जल संरक्षण

  • धौलादेवी, मुन्स्यारी और बेतालघाट में जैविक चाय बागानों का विकास
  • राज्य में 6 एरोमा वैली का निर्माण
  • “रेन-फेड फार्मिंग प्रोजेक्ट” के लिए ₹1,000 करोड़ का निवेश
  • पॉलीहाउस निर्माण हेतु बजट में ₹200 करोड़ का प्रावधान
  • सेब, कीवी, ड्रैगन फ्रूट और बाजरा की नई नीतियां लागू

🏡 गुनियाल गांव को सौगात

मुख्यमंत्री ने गुनियाल गांव में सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण, और सौंग नदी की रक्षा हेतु चैक डैम, कट ऑफ वाल और RCC दीवार निर्माण की घोषणा भी की। साथ ही, मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।


🚜 केंद्रीय योजनाओं से किसानों को लाभ

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही किसान योजनाओं की भी चर्चा की:

  • पीएम किसान सम्मान निधि
  • मृदा स्वास्थ्य कार्ड
  • फसल बीमा योजना
  • डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन
  • स्टार्टअप इन एग्रीकल्चर

उन्होंने कहा,

“हमारा लक्ष्य केवल खेत तक योजना पहुंचाना नहीं, बल्कि किसान को आत्मनिर्भर बनाना है।”


📌 “विकसित भारत संकल्प” की नींव

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी के “2047 तक विकसित भारत” विज़न की ओर एक ठोस कदम है। उन्होंने बताया कि सरकार ने हाल ही में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 50-60% तक वृद्धि को मंजूरी दी है, जिससे करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।


🎙️ कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग

इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी, पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, भरसार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रमेन्द्र कौशल, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


📌 Meru Raibar की राय:
उत्तराखंड का किसान अब केवल परंपरा नहीं, नवाचार और विज्ञान का प्रतीक बन रहा है। “विकसित कृषि संकल्प अभियान” भविष्य की खेती को वर्तमान में उतारने का सुनहरा अवसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!