देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से देहरादून स्थित उनके शासकीय आवास पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने शिष्टाचार भेंट कर श्री अग्रवाल की कुशलक्षेम पूछी एवं कोरोना संक्रमण से ठीक होने पर शुभकामनाएं भी दीं।
इस अवसर पर दोनों ही नेताओं ने प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा वार्ता की। श्री अग्रवाल ने केंद्र सरकार द्वारा कृषि विधेयक पारित होने पर सुबोध उनियाल को शुभकामनाएं दी। श्री अग्रवाल ने कहा है कि कृषि विधेयक पारित होने से कृषको को लाभ मिलेगा और बिचोलिया समाप्त होंगे। एक घंटे तक हुई मुलाकात के दौरान दोनों ही नेताओं ने प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता की साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश भर में हुए लॉकडाउन से उपजे संकट से उबरने के लिए भी बातचीत हुई। इस वैश्विक कोरोना संकट के दौर में आम आदमी को कैसे राहत मिल सकती है इस विषय को लेकर भी चर्चा वार्ता की गई।