सभी निर्वाचन कार्य एमबीपीजी डिग्री कालेज हल्द्वानी से ही संपादित होते है, इसलिए सभी व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए – डीएम ग गर्ब्याल

Share Now

हल्द्वानी
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के सफल संचालन एवं व्यवस्थाओं हेतु जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी एवं सम्बंधित अधिकारियों के साथ एमबीपीजी डिग्री कालेज हल्द्वानी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही निर्वाचन कार्यालय एमबीपीजी कालेज से संचालित किया जाएगा।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने कहा कि सभी निर्वाचन कार्य एमबीपीजी डिग्री कालेज हल्द्वानी से ही संपादित होते है, इसलिए सभी व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने डिग्री कालेज में निर्वाचन कार्यालय एनआईसी, एमसीएमसी के साथ ही ईवीएम स्ट्रांग रूम, मतगणना हेतु कक्षो का निरीक्षण किया। उन्होंने उपनिर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी को निर्देश देते हुए कहा कि वे शीघ्र निर्वाचन कार्यालय को एमबीपीजी कालेज से संचालित करना सुनिश्चित करे। उन्होंने अधिशाषी अभियंता लोनिवि को निर्देश देते हुए कहा कि वे ईवीएम, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्षो का मानकों के अनुसार ले-आउट प्लान तैयार कर प्रस्तुत करें, ताकि आयोग के मांगे जाने पर स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्षो का ले-आउट तुरन्त भेजा जा सके। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा की वे ईवीएम, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हेतु अभी से कार्य योजना बना ले। इस दौरान एसपी सिटी डॉ जगदीश चन्द्र, सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी, अधिशाषी अभियंता लोनिवि अशोक गुप्ता सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!