राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित आरोग्य
मेले के उद्घाटन में पहुँचे राजधानी देहरादून के प्रथम नागरिक महापौर सुनील उनियाल गामा को मंच पर स्थान न मिल सका तो वे नाराज हो गए।
गिरीश गैरोला
बुधवार को राज्यपाल बेबीरानी मौर्य द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया था, कार्यक्रम में आयुष मंत्री हरक सिंह भी मौजूद थे। गेट से मंच तक राज्यपाल के साथ चल रहे मेयर को मंच पर स्थान नही मिला तो वे नीचे vip दर्शकों वाली पहली पंक्ति में बैठ गए।
इस दौरान आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत की नजर गामा पर पड़ी तो उन्होंने स्वयं गामा को मंच पर आने के लिए आमन्त्रित किया, थोड़ी देर में ही सबको इस भारी चूक का अहसास हुआ तो खुद आयुष सचिव , नाराज गामा को मनाने के लिए नीचे उतरे और विशेष निवेदन किया थोड़ी देर की कानाफूसी के बाद गामा मान गए और मंच पर आसान ग्रहण किया किन्तु उनका बीपी कम नही हुआ।
प्रोटोकॉल के अनुसार गामा को मंच पर स्थान मिलना चाहिए था मंच पर आने के बाद भी गामा रुके नही और पास में बैठी राज्यपाल से पूरे प्रकरण की शिकायत की।