देहरादून। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कार्यरत एक 29 वर्षीया महिला नर्सिंग ऑफिसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक के बाद एक लगातार मामले आने से एम्स स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है। एम्स प्रशासन ने हेल्थ केयर वर्कर के संपर्क में आए लोगों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया गया कि सूची तैयार होने पर एहतियात के तौर पर संबंधित लोगों को क्वारंटीन किया जाएगा।
इसके साथ ही एम्स में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है, जिनका आइसोलेशन वार्ड में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है। जबकि एक कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला की ब्रेन हेमरेज के कारण मौत हो चुकी है। रविवार को एम्स निदेशक प्रो.रवि कांत के स्टाफ ऑफिसर डा.मधुर उनियाल की ओर से बताया गया कि एम्स में परीक्षण के बाद संस्थान की एक महिला नर्सिंग ऑफिसर कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। यह एम्स में स्टाफ नर्स हैं। उन्होंने बताया कि नर्स 15 से 25 अप्रैल तक मेडिसिन आईसीयू में ड्यूटी पर तैनात रही हैं, जहां पर नैनीताल निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला को भर्ती किया गया था। उन्होंने बताया कि इस नर्स को 26 अप्रैल को फीवर की शिकायत हुई थी, जिस पर उसने बिना चिकित्सकिय परीक्षण कराए दवा ली और 29 तक अवकाश पर रही। इसी बीच समस्या बढ़ने पर नर्स का संस्थान में कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया। जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद उसे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है, साथ ही सभी सेफ्टी मेजर्स पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।