दिल्ली में दिल्ली कोरोना एप लॉन्च, बताएगा किस अस्पताल में हैं कितने बेड और वेंटिलेटर
दिल्ली में करो ना महामारी के प्रचंड रूप लेने के बाद भले ही लोगों को को रोना मरीजों को भर्ती के लिए अस्पतालो से वापस लौटना पड़ रहा हो, किंतु दिल्ली सरकार के मुखिया दावा कर रहे हैं कि उनके पास पर्याप्त बेड और वेंटिलेटर मौजूद है, स्पष्ट जानकारी न होने से लोगों को सही अस्पताल तक नहीं पहुंचाया जा रहा है उन्होंने बताया कि एक एंड्राइड ऐप की मदद से दिल्ली के सभी अस्पतालों में कितने बेड खाली है इसका आसानी से पता लगाया जा सकेगा।
हरीश असवाल नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर आगे की रणनीति सामने रखी। इस दौरान उन्होंने बताया कि एक एप लॉन्च किया जा रहा है जो बताएगा कि दिल्ली के किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं ताकि कोरोना के मरीजों को अस्पताल के लिए दर-दर न भटकना पड़े।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने लोगों के लिए कई इंतजाम किए हैं। जहां भी कोरोना पहुंचता है तो वहां फैलता जरूर है। सबसे ज्यादा परेशानी इस बात की होती है कि बेड नहीं होते, वेंटिलेटर नहीं होते। ऐसे में हालात और खराब हो जाते हैं। लेकिन दिल्ली इस मामले में कोरोना से आगे है। दिल्ली में बेड की कमी नहीं है।
दिल्ली में लगभग 4100 बेड खाली हैं, लेकिन लोगों को पता नहीं होता कि वे कहां जाए जहां उन्हें बेड, वेंटिलेटर आदि मिल सकेंगे। इसके लिए हम आज एक एप दिल्ली काेराेना लॉन्च कर रहे हैं जिसमें सभी अस्पतालों की जानकारी होगी कि किस अस्पताल में कितने बेड, वेंटिलेटर आदि हैं। इसमें सभी सरकारी और निजी अस्पतालों का डाटा
केजरीवाल ने बताया कि आप इस एप को गूगल है प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अगर स्मार्टफोन नहीं है तो आप इसके वेब पेज पर भी जा सकते हैं। इसके अलावा 1031 पर फोन कर एसएमएस पर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस एप को दो बार अपडेट किया जाएगा। एक बार सुबह 10 बजे और फिर शाम 6 बजे। इसे व्हॉट्सएप नंबर 800007722 से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आपको बेड होने के बाद भर्ती नहीं किया जाता तो आप तुरंत 1031 पर कॉल करें और अपनी शिकायत दें। यह सीधे आपकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचाएगा और आपको मदद मिलेगी।
