देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये उत्तराखण्ड में चार चिकित्सालयों में आईसीयू की स्थापना के लिए 1267.40 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। इसमें उप जिला चिकित्सालय कोटद्वार के लिए 356.70 लाख रूपये , उप जिला चिकित्सालय रानीखेत के लिए 343.19 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय टिहरी के लिए 274.51 लाख रूपये और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मसूरी के लिए 293 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।
स्थानीय निकायों के लिए 49 करोङ 27 लाख 39 हजार रु की स्वीकृति प्रदान की
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के शहरी स्थानीय निकायों को वर्तमान वित्तीय वर्ष के अन्तर्गत माह अगस्त की पंचम मासिक किस्त के रूप में रूपये 49 करोङ 27 लाख 39 हजार की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत धनराशि में नगर निगमों को 21 करोङ 88 लाख 85 हजार, नगर पालिका परिषदों को 21 करोङ 89 लाख 99 हजार, नगर पंचायतों को 5 करोङ 31 लाख 38 हजार तथा गैर निर्वाचित निकायों को 17 लाख 17 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई है। इससे निकायों को कार्मिकों के वेतन, पेंशन, पथ प्रकाश, साफ-सफाई, कूडा वाहनों की व्यवस्था आदि कार्यों के सम्पादन की सुविधा होगी।