देहरादून
काशीपुर
भैरव सेना प्रदेश अध्यक्ष संदीप खत्री ने जारी एक बयान मै कहा की पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण व सनातन धर्मार्थ आर्युवेद चिकित्सा क्षेत्र मै कार्य कर रही पवार फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज सेवी नैनीताल विभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच श्री राजीव पवार के साथ व उनके मार्ग दर्शन मे आर्युवेदा चिकित्सा प्रणाली पर्यावरण जल संरक्षण व पहाड़ से पलायन पर फाउंडेशन से जुड़कर आमजन मानस की सेवा कार्य करेगा व धर्मार्थ चिकित्सा से जुड़कर स्वस्थ देश व उत्तराखंड को संरक्षित पर्यावरण को बचाने मै सहयोग करेंगे।
अब तक भैरव सेना हिदुत्व व सनातन धर्म की रक्षा आतंकवाद का विरोध व पशु पक्षी जानवरो के लिए भोजन की व्यस्था हेतु कार्य करता आ रहा है अब हम पवार फाउडेशन के साथ मिलकर समाज हित कार्य करेंगे उनके कामो की सराहना की है उनके प्रयास से समाज को एक नई दिशा मिलेगी वही श्री रजीव पवार ने भी प्रदेश अध्यक्ष संदीप खत्री उनकी टीम व संगठन का हर्दय से आभार व्यक्त किया है व कहा की संस्कृति समाज सेवा पशु पक्षी जीव रक्षा पर्यावरण के लिए बहुत जरुरी है प्रकृति का संतुलन ही जीवन की सुरक्षा है इस मौके पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव पवार,वरिष्ठ भाजयुमो नेता हिमांशु मल्होत्रा, भैरव सेना प्रदेश अध्यक्ष संदीप खत्री मौजूद थे।
