हरिद्वार के बैरागी कैंप में एक बार फिर आग लगी ,इस बार आग ने केवल झोपड़ियां ही नही जलाई हैं, बल्कि इस आग में कई सपने भी जलकर राख हो गये हैं. यहां किसी की सगाई के लिए आया सामान आग की भेंट चढ़ गया तो किसी के बचपन की उड़ान भरती साइकिल स्कूटर और ऑटो भी जलकर स्वाह हो गई. इतना ही नहीं यहां कई लोग ऐसे भी थे जो जलती आग में अपने जीवन भर की जमा पूंजी को आंखों के सामने जलते देख रहे थे. बेबसी ऐसी की कुछ किया भी नहीं जा सकता था. यहां मजबूर लोग बेबस आंखों से अपने सपनों को स्वाह होते देखते रहे.कुछ बेसुध होकर जमीन पर रो रहे थे