हत्या करने का प्लान फ्लॉप – तमन्चे के साथ दो गिरफ्तार

Share Now
हत्या करने निकले दो शार्प शूटर गिरफ्तार।
जेल में ली थी हत्या की सुपारी।
रुड़की पुलिस की मिली बड़ी सफलता
नसीम मालिक रुड़की।
हत्या को अंजाम देने से पूर्व ही रुड़की पुलिस ने दोनो आरोपियों को तमंचों सहित  को गिरफ्तार कर लिया।
मामला मंगलोर का है जहाँ प्रोपर्टी डीलर की हत्या करने का प्लान पुलिस की सतर्कता से सफल नही हो सका । पुलिस के अनुसार हरिद्वार जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कलीम ने जेल में ही हुई मुलाकात के दौरान  दोनो आरोपियों को आजम की हत्या की सुपारी दी थी।
 उत्तराखंड के रुड़की में देर रात एसटीएफ को बड़ी कामियाबी हाथ लगी है । मुठभेड़ के बाद एसटीएफ  ने दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एसटीएफ को दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं।  पुलिस के मुताबिक दोनों शार्पशूटर  मंगलौर में प्रॉपर्टी डीलर आज़म की हत्त्या करने जा थे। जिसके लिए शूटरों ने एक सप्ताह पहले प्रॉपर्टी डीलर आज़म के घर की रैकी भी की थी। पकड़े गए शूटरों में यूनुस मंगलौर और ताहिर मेरठ के सरधना इलाके के रहने वाले हैं।दोनों शूटरों के पास से एसटीएफ को एक बाइक बरामद हुई है।   दोनों बदमाशों ने एसटीएफ को बताया कि  उनकी मुलाकात हरिद्वार जेल में बंद आजीवन कारावास काट रहे  कलीम से हुई थी जिसने आज़म की हत्या कराने के लिए  एक लाख की सुपारी दी थी कलीम की जमानत ना होने में आज़म की भूमिका का संदेह बताया जा रहा है।

https://youtu.be/l0_Qf_gkghQ

error: Content is protected !!