थराली विकासखण्ड के दूरस्थ गांवों में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है ,ताजा मामला रतगांव का है जहां पशुओं के साथ जंगल गए एक 40 वर्षीय युवक बृजमोहन पर देर शाम भालू ने हमला कर दिया ,युवक के शरीर पर भालू ने कई जगहों पर हमला कर जख्मी किया है
गिरीश चंदोला थराली चमोली
।सोमवार सुबह युवलक के परिजन हमले में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाये जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्साप्रभारी डॉ नवनीत चौधरी ने बताया कि युवक के हाथ और चेहरे को भालू ने अपना निशाना बनाया है घायल व्यक्ति की स्थिति ठीक है लेकिन चेहरे पर अधिक जख्म होने की वजह से युवक को रेफर किया जा रहा है
वहीं वनक्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह बिष्ट ने भी अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली ,उन्होंने कहा कि मुवावजा प्रावधानों के मुताबिक युवक को उचित मुआवजा दिया जाएगा