रुद्रपुर। गत दिनों विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा बंगाली समाज के लिये दिये बयान से बगाली समुदाय के भीतर काफी नाराजगी है। उन्होंने विधायक के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। उन्होंने विधायक को पार्टी से बाहर करने की भी मांग की। मंगलवार को डीडी चौक पर बंगाली समुदाय के सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। उन्होंने भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को चेतावनी दी कि ऐसे विधायक को पार्टी से तुरन्त निलम्बित किया जाए। साथ ही भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान व उत्तराखंड सरकार पूरे बंगाली सामाज से माफी मांगे। ऐसा अशोभनीय असंवैधानिक बयान की पुनरावर्ती नहीं होनी चाहिए। यदि ऐसा पुनः हुआ तो बंगाली समाज चुप नहीं बैठेगा। इस दौरान दिलीप अधिकारी, रंजीत तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे। उधर ट्रांजिट कैंप में भी विधायक मुन्ना सिंह चौहान का पुतला दहन कर माफी मांगने की मांग की। इस मौके पर सुशील मंडल, नवीन, शुभम,जतिन मल्लिक, डा गोपाल, दीपक बाला, आसित सरकार, मनी, अभिषेक मंडल, मोनिका ढाली आदि शामिल रहे। डीडी चौक पर बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा विधायक मुन्ना सिंह चौहान का पुतला दहन के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने पुतले को पार्क में दहन करने को कहा। इस पर पुलिस से हल्की नोंक झोंक हुई। पुलिस पुतला फूंकने को पार्क में जाने को कहा। लेकिन विधायक का पुतला सड़क किनारे फूंक दिया। यहां पर एसएसआई अशोक कुमार, एसआई मोहन चंद्र जोशी, एसआई संदीप पिलखवाल समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।