जून तक साक्षरता का माडल बनेगा भटवाडी – फिर होगा पढ़ा लिखा उत्तरकाशी

Share Now

उत्तरकाशी – विकासखंड भटवाड़ी को मॉडल साक्षर विकासखंड बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इस हेतु जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने शिक्षा महकमें की जरूरी बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खंड भटवाड़ी को मॉडल साक्षर ब्लॉक बनाया जाएगा। जून 2021 तक विकास भटवाड़ी को पूर्ण साक्षर कर दिया जाएगा। मॉडल साक्षर ब्लाक बनने के बाद पूरे जनपद को शत-प्रतिशत साक्षर किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा विकास खंड भटवाड़ी में करीब 3 हजार नागरिकों का चिन्हीकरण किया गया है जो निरक्षर है। साक्षरता अभियान के अंतर्गत सभी नागरिकों को पूर्ण साक्षर बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने गत वर्ष 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिन स्कूलों का रिजल्ट खराब रहा है। उन्हें बोर्ड परीक्षा रिजल्ट्स सुधारीकरण के लिए कार्य योजना बनाकर लक्ष्य आवंटित किया गया है अच्छा कार्य करने पर प्रोत्साहित करने और नही करने पर चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खंड भटवाड़ी को मॉडल साक्षर ब्लॉक बनाया जाएगा। जून 2021 तक विकास भटवाड़ी को पूर्ण साक्षर कर दिया जाएगा। मॉडल साक्षर ब्लाक बनने के बाद पूरे जनपद को शत-प्रतिशत साक्षर किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा विकास खंड भटवाड़ी में करीब 3 हजार नागरिकों का चिन्हीकरण किया गया है जो निरक्षर है। साक्षरता अभियान के अंतर्गत सभी नागरिकों को पूर्ण साक्षर बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने गत वर्ष 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिन स्कूलों का रिजल्ट खराब रहा है। उन्हें बोर्ड परीक्षा रिजल्ट्स सुधारीकरण के लिए कार्य योजना बनाकर लक्ष्य आवंटित किया गया है अच्छा कार्य करने पर प्रोत्साहित करने और नही करने पर चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए।

  

जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण बाहर से आये प्रवासियों एवं स्थानीय बच्चे जो शिक्षा से वंचित हुए है अथवा किन्ही कारणों से स्कूल छोड़ी हो उन्हें स्कूलों में पुनः दाखिला देकर शिक्षित किया जाय। ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहें।बैठक मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी , जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामेंद्र कुशवाह,बेसिक जितेंद्र सक्सेना, डीपीओ संगम सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!