-अब घर बैठे ही ऑर्डर कीजिए खाने-पीने और राशन का सारा सामान
देहरादून। कोविड-19 के खिलाफ जंग जारी है और जरूरत के इस वक्त में भारत की सबसे पसंदीदा हाइपरमार्केट चेन बिग बाजार अपने ग्राहकों की मदद का हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने अपनी मोबाइल साइट शॉप डॉट बिग बाजार डॉट कॉम पेश की है, जो सभी ग्राहकों के फायदे और आराम के लिए तैयार की गई है। इस साइट को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। ग्राहक अपने इलाके का पिन कोड डालेंगे, अपना नजदीकी बिग बाजार स्टोर चुनेंग और रोजमर्रा की जरूरत के सामान से अपनी कार्ट भर लेंगे। ग्राहकों को बिना किसी के संपर्क में आए सुरक्षित तरीके से उनके दरवाजे पर ही ऑर्डर किया गया सारा सामान मिल जाएगा। इसके अलावा ग्राहक फोन कॉल और व्हाट्सऐप के जरिये भी ऑर्डर कर सकते हैं और सामान उनके घर पहुंच जाएगा। साथ ही ग्राहक बिग बाजार के किसी भी स्टोर में खरीदारी में लगने वाला समय बचाने के लिए स्टोर पिक-अप विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसमें वे ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं और स्टोर जाकर सामान उठा सकते हैं। लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही बिग बाजार की टीम रोजाना अपने आप को नया रूप देने और अपने ग्राहकों की सेवा के नए तरीके तलाशने में जुटी है। बड़ी सोसाइटियों के लिए बिग बाजार ‘बिग बाजार ऑन व्हील्स’ सेवा लाया है। इसमें खाने-पीने और राशन के जरूरी सामान से भरा टेंपो ट्रक आपकी सोसाइटी में खड़ा कर दिया जाएगा और वहां रहने वाले सभी लोग अपनी जरूरत का सामान उसमें से आसानी से ले सकते हैं।