भाजपा सह प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र दिया

Share Now

ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी को प्रत्येक विधानसभा में सशक्त करने के लिए प्रदेश स्तरीय नेताओं के प्रवास शुरू हो गए हैं, इसी निमित्त आज ऋषिकेश विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी एवं सांसद रेखा वर्मा ने ऋषिकेश विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ एक स्थानीय होटल पर बैठक कर चुनाव जीतने का मंत्र दिया।
       बैठक के दौरान रेखा वर्मा ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए पोलिंग बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सशक्त और सक्रिय टीम खड़ी करने  की आवश्यकता है स उन्होंने कहा है कि उससे भी अधिक आवश्यक पन्ना प्रमुख का दायित्व  हैं स रेखा वर्मा ने कहा कि जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं की परख और पहचान भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों को करनी पड़ेगी ताकि चुनाव के समय हर कार्यकर्ता तन-मन-धन पूर्वक अपने प्रत्याशी को वोट दे सकें। रेखा वर्मा ने कहा है कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा अनेक जन उपयोगी योजनाएं आम जनमानस के लिए चलाई गई है इस योजनाओं की जानकारी भी प्रत्येक व्यक्ति तक कार्यकर्ताओं को पहुंचानी है।
          इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश स्तर पर अथवा ऋषिकेश विधानसभा में अनेक विकास के कार्य हुए हैं इन कार्यों को कार्यकर्ता आम लोगों तक पहुंचाए तो निश्चित रूप से प्रदेश व ऋषिकेश विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी।
         इस अवसर पर देहरादून जिले के प्रभारी मयंक गुप्ता ने कार्यकर्ताओं की उपस्थिति तथा कार्यकर्ताओं की सक्रियता व तत्परता को लेकर अपने विचार रखें, जबकि ऋषिकेश विधानसभा के प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी ने कहा है कि प्रत्येक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की सक्रियता एवं एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति अति आवश्यक है स उन्होंने कहा है कि चुनाव का समय नजदीक है ऐसे में कार्यक्रम और अधिक गति से संचालित होंगे ताकि ऋषिकेश विधानसभा सहित संपूर्ण प्रदेश में संगठन ने जो नारा दिया है अब की बार 60 पार पूरा कर सकें। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मेयर अनीता मंमगाई, विधानसभा प्रभारी दिगंबर नेगी, सह प्रभारी पूनम चौधरी, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, अरविंद चौधरी, देवेंद्र सकलानी, संदीप गुप्ता, राजेश जुगलान, राम बहादुर क्षेत्री, नीलम चमोली, सुंदरी कंडवाल, रवि शर्मा, जयंत किशोर शर्मा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!