भाजपा सरकार ने जनता की तकलीफों को बढ़ा दियाः खेड़ा

Share Now

हल्द्वानी। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार ने जनता की तकलीफों को बढ़ा दिया है। भाजपा की संस्कृति लोगों को लड़ाने वाली है। यह पार्टी कभी भी न तो घोषणा पत्र और न ही मुद्दों पर बात करती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री बदलकर पार्टी ने अपनी नाकामी साबित कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री क्यों बदले गए? उन्होंने कहा कि कोविड के चलते वापस घर लौटे लोगों की जिंदगी बदहाल है। उनके लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है। वहीं कांग्रेस नेताओं के बीच मंचों में हो रही अंतर्कलह के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बुरी बात नहीं है। मन में चीजों को दबाए रखने से अच्छा है कि वह सामने आ जाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर रोजगार-विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी और बहुमत से वापसी करेगी। अच्छे दिन मजाक बन गए। कोरोना से पहले नोटबंदी, जीएसटी आदि से भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ तोड़ दी थी। कोरोना की आड़ में अपनी नाकामी को छुपाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन मजाक बन गए हैं। पत्रकार वार्ता मे। पूर्व काबीना मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, तिलक राज बेहड़, प्रदेश प्रवक्ता जरिता लेतफलांग, दीपक बल्युटिया, सुमित हृदयेश, सतीश नैनवाल, राहुल छिमवाल, हरीश मेहता, एनबी गुणवंत, हरीश एठेंनी, हाजी सुहैल, गोविंद बिष्ट, हुकुम सिंह कुंवर, हेमंत बगडवाल, सुमित्तर भुल्लर, जया कर्नाटक, बीना जोशी, बृजेश बिष्ट, संजय रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!