किसान आंदोलन को भाजपा के नेताओं ने हाईजैक कियाः आनन्द

Share Now

देहरादून। राज्य के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत किसान आंदोलन में पाकिस्तान का हाथ होने की बात कह रहे हैं जबकि भाजपा अपना कलंक छिपाने के लिए मुद्दे को दूसरी ओर मोड़ रही है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि यह अब बिलकुुुल साफ हो गया है कि पहले तो भाजपा ने पूरे किसान आंदोलन को हाईजैक किया और अपने लोग भेज कर किसानों को भड़काने का काम किया जिसकी कलई दीप सिद्दू ने खोल दी है। दीप सिद्दू भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ फोटो खिंचवाता है, प्रधानमंत्री जी के साथ फोटो खिंचवाता है और फिर किसान आंदोलन में हिंसा को भड़काने का काम करता है। उसके बाद अब जब भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आता है तो हमारे मुख्यमंत्री उसे पाकिस्तान की साजिश बताते है जो बहुत ही शर्मनाक है। श्री आनंद ने कहा कि भाजपा अब अपने कलंक धोने के लिए इस पूरे मुद्दे को दूसरी ओर मोड़ने का काम कर रही है जिसकी आम आदमी पार्टी घोर निंदा करती है। रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि प्रदेश के मुखिया जिस तरह की बयान बाजी कर रहे है यह प्रदेश के किसानों का अपमान है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!