भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। राकेश राणा ।
टिहरी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा का सवाल क्या भाजपा के जिला अध्यक्ष और विधायक ,कोरोना प्रूफ हैं ?
गहरी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने सवाल उठाया कि 2 जुलाई को बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ नई टिहरी में आयोजित उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में धरना और प्रदर्शन कार्यक्रम की सफलता को लेकर बौखलाए मेरे
भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस कोरोनावायरस फैलाने के लिए आतुर है और उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए । लेकिन आज खुद वेे पूछना चाहते हैं कि भाजपा के नेता गण क्या कोरोना प्रूफ हैं? क्या आपको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना चाहिए ? क्या सिर्फ दूसरे पर उंगली उठाना ही आसान होता है सरकार द्वारा जो गाइड लाइन बनाई गई उसका पालन नहीं करना चाहिए ? उन्होंने आरोप लगायाा कि यह भाजपा का असली चरित्र है कि वह सिर्फ दूसरों पर उंगली उठाना जानते हैं खुद के गिरेबान में झांकने का भाजपा ने कभी प्रयास नहीं किया।
इतने जिम्मेदार लोग एक फूल गुलदस्ता पकड़ कर खड़े हैं और फेविकोल के जोड़ की तरह चिपक रखें हैं क्या उन्हें अपने बोले हुए शब्द याद नहीं आए उपदेश देना आसान होता है लेकिन उसका खुद पालन करना भी जरूरी है या नहीं। इस बात पर भाजपा के लोगों को मनन करना चाहिए । भाजपा हमेशा नकारात्मक दृष्टिकोण की राजनीति करती है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में महंगाई के विरोध में जो रैली हुई हमने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया मास्क सैनिटाइजर पहनकर कार्यक्रम किया । उसकी सफलता से भाजपा के लोग बौखला गए थे ओर बेवजह लोगो का ध्यान बाटने ओर उंगली उठाने का काम किया। लेकिन आने वाले समय में वह भी तैयार रहें हमारे जबाब के लिए जिस दिन जिला मुख्यालय या जनपद के किसी भी क्षेत्र में उनका इस तरह का कार्यक्रम होगा हम काले झंडे दिखाएंगे उनका विरोध करेंगे और एक नहीं 100 मुकदमे झेलने के लिए तैयार रहेंगे ।।