बीजेपी का सरदर्द – हरिद्वार जिले मे कभी विडियो तो कभी औडियो वायरल – वायरल औडियो पर बोले मेयर …

Share Now

हरिद्वार जिले का राजनैतिक विवादो से नाता टूटने का नाम ही नहीं ले रहा है | पूर्व मे खानपुर विधायक कुँवर प्रणव चैंपियन और झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच सुलह हुई तो अब कर्णवाल ने मेयर गौरव गोयल को छेड़ दिया है | मेयर भले ही बीजेपी मे सामिल हुए हो किन्तु ये सब चुनाव जीतने के बाद की कहानी है अपने राजनैतिक दमखम को वे अपने दम  पर चुनाव मे दिखा चुके है | विधायक झबरेड़ा द्वारा प्रस्तावित सीएम घोषणा पर मेयर के उदघाटन से उपजे विवाद के बाद नगर निगम मे पैदा हुई गुटबाजी को अपने अंदाज मे साधने के चक्कर मे मेयर का एक औडियो उन्ही  की पालि मे खड़े किसी अपने ने वायरल कर दिया है | विडियो मे मेयर की बातों  से साफ जाहिर  है कि वे रज्या  सरकार के किसी मंत्री का दखल अपने नगर निगम मे नहीं चाहते, इतना ही नहीं, निगम के अंदर भी सत्ता के दो केंद्र नहीं बनने देना चाहते है , जिसके लिए उन्होने एमएनए सहित सभी अधिकारी कर्मचारियो को साफ निर्देश दे दिये है |    

रूड़की नगर निगम के मेयर को अभी पद पर बैठे हुए 10 महीने ही हुए है इस बीच  उन्होंने अधिकारियों को अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये है|   इतना ही  नही उनकी नज़रों में अब मंत्रियों की भी कोई औकात नही रही,  उनका कहना है कि पूरे नगर निगम के अकेले वही एक मालिक है और किसी की कोई औकात नही

ऐसा हम नही कह रहे बल्कि खुद मेयर की एक वॉयरल हुई ऑडियो मे खुद मेयर साहब कह रहे है |

   यह वायरल औडियो पूरे नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है | लगभग 10  मिनट की इस ऑडियो में मेयर कहते है  कि वह नगर निगम के मालिक है और जिसे चाहें नौकरी पर रख सकते है  और जिसे चाहे  यहाँ से निकाल सकते हैं |  उन्होंने एम एन ए को भी कहा कि किसी अधिकारी का कोई कहना नही मानना क्योकि वह नगर निगम के मालिक है और प्रदेश में बी जी पी की सरकार है वह किसी मंत्री के दवाब में काम नही करेंगे क्योंकि वह अपने बलबूते पर जीत कर मेयर बने है, निगम वही चला सकता है जो बत्तमीज हो और अब वह सभी कर्मचारियों को अपने हिसाब से चलाएंगे चाहे अधिकारी बड़ा हो या छोटा सभी को उनके कहने पर चलना होगा जो उनके मुंह से निकली बात नही सुनेगा उसको नौकरी करना मुश्किल हो जाएगा |

इस वायरल औडियो पर मेयर का कहना है कि यह ऑडियो उन्ही का  है और वह किसी के दबाव में काम नही करेंगे पर कई बातें पूछे जाने पर वह उन बातों का गोलमोल जवाब देते नजर आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!