सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर आयोजित, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया 45 यूनिट रक्तदान

Share Now

देहरादून। देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी द्वारा आज राजपुर स्थित एक वैडिंग प्वाईट में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। ‘‘सेवा ही संगठन-2’’ कार्यक्रम के तहत आयोजित इस रक्तदान शिविर में ‘‘किसी का जीवन बचाने का माध्यम बनने’’ के विचार से प्रेरित युवाओं द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया। आईएम0ए0 ब्लड बैक के संजय रावत ने बताया कि इस शिविर में 45 यूनिट होल ब्लड डोनेट किया गया।
     कोविड उपचार व्यवस्थाओं के जनपद प्रभारी मंत्री के तौर पर काबीना मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि कोविड कफ्यू के सकारात्मक परिणामों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की रणनीति को सही साबित किया है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोविड महामारी की दूसरी लहर अत्यधिक घातक और भयंकर रही है। हमारी सरकार के सामने यह चुनौती थी कि संक्रमण की इस घातक लहर से राज्य की जनता के अमूल्य जीवन की रक्षा भी करनी थी और लाकडाउन से आर्थिकी और रोजगार पर पड़ने वाले नकारात्क असर को भी न्यूनतम रखना है। इन दोनों बेहद गंभीर और बड़ी चुनौतियों से एक साथ निपटने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि समूर्ण लाकडाउन के स्थान पर नियंत्रित कर्फ्यू लगाया जाएगा। इसके साथ ही कोविड कर्फ्यू की इस समयावधि के दौरान युद्ध स्तर पर दिन-रात काम करके कोविड उपचार सुविधाओं का विकास किया जाना है। मैं आपके माध्यम से जनपद की सम्मानित जनता का धन्यवाद भी करना चाहता हूं कि उन्होंने प्रारम्भिक असहजता के बाद सरकार का पूरा साथ दिया। आज आंकड़े बता रहे हैं कि हमारी सरकार की यह रणनीति नागरिकों के जीवन और आर्थिकी की रक्षा करने में सफल साबित हुई। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चैहान, महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला, प्रदेश प्रवक्ता आशीष रावत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, मण्डल अध्यक्ष अजय राणा, महामंत्री दीपक अरोड़ा सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!