खून देकर बापू को और फल बांट कर शास्त्री को किया याद

Share Now

खून डेकर किया बापू को याद।

फल खिला कर लाल बहादुर बनने की खाई कसम।
15 दिनों के स्वच्छता अभियान पखवाड़े को आइना दिखाते हुए नौजवान छात्रों ने पहले जिला अस्पताल में रक्त दान किया और फिर  सहभागिता से मरीजो को फल वितरण किये।
राष्ट्र पिता बापू की और देश के लाल लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर उत्तरकाशी पीजी कॉलेज के नौजवान  छात्रों ने पहले जिला अस्पताल में जाकर जरूरतमंदों के लिए रक्त दान किया और फिर बीमार मरीजो को फल बांटे।
एनएसयूआई के गंगोत्री प्रभारी सुधीश पंवार ने बताया कि देवराज रावत, अमन नेगी और हिमांशु रावत ने एक दिन पूर्व रक्त दान किया साथ ही युग साथियों को संदेश दिया कि रक्त लैब में नही बन सकता लिहाजा आपसी झगड़ो में नालियों में रक्त बहने की बजाय जरूरतमंदों की धमनियों में बहना चाहिए और रक्त दान के बाद बेहद शुकुन मिलता है।
इसके बाद प्रवेश राणा, योगेश डंगवाल , संदीप नेगी, पृथ्वी राज राणा, देवराज, रजनीश, आशीष और धीरज को साथ लेकर नगर के फल विक्रेताओं से उनकी सहमति से फल एकत्र कर जिला अस्पताल में मरीजो को वितरित किये।
error: Content is protected !!