आईएस नितिन सिंह भदोरिया से अपर सचिव पेयजल पंचायती राज की जिम्मेदारी हटाई गई, अपर सचिव पशुपालन मत्स्य तथा दूध एवं दुग्ध विकास की जिम्मेदारी दी गई
आईएस श्रीमती स्वाति एस भदोरिया से प्रबंध निदेशक जीएमवीएन की जिम्मेदारी हटाई गई अपर सचिव भाषा , सचिव, हिंदी अकादमी तथा निदेशक भाषा संस्थान की जिम्मेदारी दी गई,
आईएएस विनीत कुमार को जिलाधिकारी बागेश्वर के पद से हटाया गया अपर सचिव लोक निर्माण तथा वन की मिली जिम्मेदारी,
आईएएस श्रीमती रीना जोशी को जिला अधिकारी बागेश्वर की मिली जिम्मेदारी,
आईएएस रोहित मीणा को अपर सचिव वित्त के पदभार से किया गया मुख्य प्रबंध निदेशक सिडकुल की मिली नई जिम्मेदारी,
आईएस श्रीमती नितिका खंडेलवाल को सीडीओ देहरादून के पदभार से हटाया गया अपर सचिव ग्राम्य विकास की मिली नई जिम्मेदारी,
आईएस सौरभ गहरवाल को सीडीओ हरिद्वार के पद से हटाया गया जिलाधिकारी टिहरी की मिली नई जिम्मेदारी,
सचिव रणवीर सिंह चौहान से md सिडकुल , अपर सचिव भाषा , सचिव हिंदी अकादमी , निदेशक भाषा संस्थान की जिम्मेदारी हटाई गई,
सचिव युगल किशोर पंत को जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के साथ साथ प्रबंध निदेशक तराई बीज विकास निगम की अतिरिक्त जिमेदारी दी गयी,
श्रीमती ईवा आशीष श्रीवास्तव को टिहरी के जिलाधिकारी पद से हटाया , अपर सचिव जल मिशन कि जिम्मेदारी दी गई
सचिव सोनिका को स्मार्ट सिटी देहरादून का सीईओ बनाया गया,