ऋषिकेश। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश पर नगर निगम की टीम की ओर से आईडीपीएल हाट में पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कुल आठ व्यापारियों के चालान किए गए।
मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि आईडीपीएल क्षेत्र में सिंगल पॉलीथिन के इस्तेमाल को रोकने के लिए जिलाधिकारी की ओर से नगर निगम को अधिकृत किया गया है। 11 फरवरी निगम की ओर से आईडीपीएल हाट बाजार में पॉलिथीन इस्तेमाल न करने के लिए मुनादी करवा दी गई थी। जिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की गई। जिसमें करीब तीन किलोग्राम पॉलिथीन जब्त की गई। इस दौरान सब्जी और अन्य व्यापारियों के कुल व्यापारियों के चालान किए गए। जिसमें से 3200 रुपये नकद वसूले गए। जबकि बाकी पांच हजार का चालान कोर्ट भेजा गया। कार्रवाई के दौरान सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, सफाई नायक महेंद्र, आशीष लांबा आदि थे।
