हादसों पर नही लग रहा ब्रेक।
डामटा के पास बस हादसे के अगले दिन नौगांव कार हादसा।
कैलाश रॉवत पुरोला।
पुरोला से देहरादून जा रही सेंट्रो कार मंजाली के पास गहरी खाई में गिर गयी। जिसमे सवार दो लोगो की मौत हो गयी जबकि एक घायल है। कार का नंबर UK 07AC 1436 है। घायल चिराग पुरोला का रहने वाला है जबकि मरने वालों में रीना पुत्री देवेंद्र कुमार पुरोला, और नितिन रॉवत पुत्र गंगा खरकिया सेम पुरोला बताए जा रहे है।एम्बुलेंस के साथ स्थानीय पुलिस और तहसीलदार राजस्व मौके पर है।
घायल को नौगांव अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि अन्य घायल लोगो की संभावना को देखते हुए खोज अभियान जारी है।