सहसपुर में पेड़ से टकराई कार, हादसे में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र की दर्दनाक मौत

Share Now

देहरादून। पछवादून क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा हादसा सहसपुर थाना क्षेत्र के बड़ा रामपुर के पास हुआ है। जहां एक कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।दरअसल, सहसपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सहसपुर के रामपुर में बड़ी मस्जिद के पास एक कार पेड़ से टकरा गई है। कार में तीन युवक सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। जहां एक कार संख्या यूके 07 एचई 9736 सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त मिली। कार में तीन युवक घायल अवस्था में मिले।
सहसपुर पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस की जरिए उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने सत्यम उर्फ हर्षराज नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि, घायल विनीत और सौरभ को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। जबकि, सहसपुर पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
सहसपुर कोतवाली के एसएसआई विकास रावत ने बताया कि पुलिस को डायल 112 से कार हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिसमें से सत्यम कुमार नाम के युवक की मौत हुई है। जिसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। तीनों युवक सहसपुर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र थे। हादसे के बारे में बारीकी से जांच की जा रही है।
कार हादसे में मृतक का नाम सत्यम कुमार उर्फ हर्षराज पुत्र पंकज कुमार दुबे (उम्र 22 उम्र), निवासी-मुजफ्फरपुर, बिहार है और घायलों में विनीत पुत्र संजय कुमार गुप्ता (उम्र 21 वर्ष), निवासी- बिहार और सौरभ सिंह पुत्र राकेश सिंह, निवासी- प्रयागराज, उत्तर प्रदेश शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!